बॉबी देओल या सनी देओल, धर्मेंद्र का कौन-सा बेटा है ज्यादा पढ़ा लिखा?
19 अक्टूबर 1956 को दिल्ली में जन्मे सनी देओल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से की.
इसके बाद उन्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरी की.
सनी देओल बचपन से ही डिस्लेक्सिया नाम की दिक्कत से जूझते रहे, लेकिन इस चुनौती को उन्होंने कभी अपने करियर के बीच नहीं आने दिया. स्कूल के दिनों में वो खेलों और कई एक्टिविटीज में भी अच्छे रहे.
फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के Old Rep Theatre, Birmingham में एक्टिंग और थिएटर की पढ़ाई की. बता दें एक्टर जल्द ही फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं.
वहीं, धर्मेंद्र छोटे बेटे बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ था. बॉबी ने जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से अपनी शुरुआती पढ़ाई की.
इसके बाद वो मायो कॉलेज, अजमेर जैसे मशहूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़े. कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की.
फिल्मों के प्रति जुनून के कारण वो पढ़ाई में अधिक समय नहीं दे पाए और जल्दी ही अपने एक्टिंग करियर की तरफ बढ़ गए. बॉबी ने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका का रुख किया और The City College of New York से एक्टिंग और थिएटर कोर्स पूरा किया. ये एक्सपीरियंस उनके फिल्मी करियर में काफी मददगार साबित हुआ.