Bollywood Kissa: इस एक्टर की फिल्म थिएटर में लगते ही आपा खो बैठते थे धर्मेंद्र, फिर करते थे ये काम
अपनी फिल्मों से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र अब फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. जहां हर दिन वो अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट्स शेयर करते हैं.
वहीं हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने फेवरेट स्टार के नाम का भी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि जब भी उनकी फिल्म थिएटर में लगती थी मैं खुद से कंट्रोल खो बैठता था.
दरअसल धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर रहे देव आनंद के बहुत बड़े फैन हैं. उनकी एक तस्वीर शेयर कर एक्टर ने खुद ये जानकारी फैंस को दी थी.
देव आनंद की फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा था कि, जब भी देव साहब की फिल्म थिएटर में लगती थी तो वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते थे और सब काम छोड़कर उनकी फिल्म देखने थिएटर पहुंच जाते थे.
धर्मेंद्र ने ये भी खुलासा किया था कि उस दौरान वो लंबी लाइनों में घंटों तक खड़े रहते थे औऱ फिर देव साहब की फिल्म की टिकट लेते थे. एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र ने बड़े पर्दे पर कई साल बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से वापसी की थी. फिल्म में उनका शबाना आजमी के साथ लिपलॉक सीन भी था.
वहीं आखिरी बार धर्मेंद्र को शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जिसमें वो एक्टर के दादा के रोल में दिखे थे.