Dhamendra Death: ये शर्ट थी धर्मेंद्र के लिए लकी, तीन फिल्मों में पहन किया था रोमांस, हो गई थीं ब्लॉकबस्टर
70 और 80 के दशक को बॉलीवुड का गोल्डन टाइम कहा जाता है. उस दौरान कई ऐसी फिल्में बनी थीं जिन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. धर्मेंद्र उस दौरान के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उन्हें बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाता है. वो अपने रोमांटिक के साथ एक्शन रोल के लिए भी मेकर्स के फेवरेट थे.
धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन धर्मेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी. कई सालों तक मेहनत करके उन्होंने फूल और पत्थर से सभी को इंप्रेस कर दिया था.
धर्मेंद्र ने इसके बाद शोले, आंखें, कर्तव्य जैसी कई फिल्मों में काम करके अपनी जगह बनाई. धर्मेंद्र ने एक शर्ट पहनी थी. जो उनके लिए बहुत लकी साबित हुई थी.
धर्मेंद्र ने 1968-1970 के बीच तीन बड़ी फिल्मों में काम किया था. जिसमें से एक मेरे हमदम मेरे दोस्त, आया सावन झूमकर और जीवन मृत्यु है. इन तीन फिल्मों में एक चीज कॉमन थी. वो थी उनकी येलो स्ट्राइप वाली शर्ट.
फिल्म जीवन मृत्यु में धर्मेंद्र राखी के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इस फिल्म में एक गाना है. जिसमें राखी के साथ रोमांस करते हुए उन्होंने येलो शर्ट पहनी थी. इस गाने का नाम झिलमिल सितारों का है.
धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म आया सावन झूम के आई थी. जिसमें वो वही येलो शर्ट पहने नजर आ थे. ये शर्ट धर्मेंद्र के लिए लकी है. ये फिल्म भी उनकी हिट रही थी.
धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर को रोमांस करता देख हर किसी को पसंद था. दोनों ने साथ में फिल्म मेरे हमदम मेरे दोस्त में काम किया था. इस फिल्म का एक गाना था. जिसमें भी उन्होंने ये ही येलो शर्ट पहनी थी.