धर्मेंद्र ने किससे की थी पहली शादी, 19 साल की उम्र में इस पंजाबन लड़की को बनाया था अपनी दुल्हन
धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है, जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. एक्टर ने प्रकाश कौर संग 1954 में अरेंज्ड मैरिज की थी.
शादी के वक्त धर्मेंद्र की उम्र महज 19 साल थी. उस दौरान उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की थी.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर पंजाबन हैं, जिन्हें सादगी के साथ रहना बेहद पसंद है. एक्टर ने खुद कई इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने शादी कर ली थी.
धर्मेंद्र ने कई इंटरव्यू में अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था,'प्रकाश मेरी जिंदगी की पहली और असली हीरोइन हैं.'
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हुए दो बेटे और दो बेटियां. कपल ने अपने बेटों का नाम सनी देओल और बॉबी देओल रखा. वहीं, उनकी बेटियों का नाम अजीता विजेता है.
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दोनों बेटों सनी और बॉबी ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में खूब नाम कमाया.वहीं, दोनों बेटियां मां की तरह लाइमलाइट से दूर रहीं.
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी करते वक्त इस्लाम अपना लिया था, ताकि उन्हें पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक ना लेना पड़े.
प्रकाश कौर ने कभी भी अपने पति को लेकर ऑफिशियल तौर पर कोई नकारात्मक बयान नहीं दिया. उन्होंने 'स्टारडस्ट'को लिए इंटरव्यू में हेमा संग एक्टर की शादी पर कहा था,'धर्मेंद्र परफेक्ट पति नहीं हैं, लेकिन वे बेहतरीन पिता हैं. हेमाजी बहुत खूबसूरत हैं, कोई भी मर्द उनकी ओर आकर्षित हो सकता है'.