Dharmendra Life Kissa: एक्शन इमेज नहीं बल्कि ये है असली वजह, जानिए क्यों धर्मेंद्र को पुकारा जाता है 'गरम धरम' ?
धर्मेंद्र को इंडस्ट्री के हीमैन के साथ मोस्ट चार्मिंग स्टार का खिताब प्राप्त है. लेकिन कुछ लोग उन्हें ‘गरम धरम’ कहकर भी पुकारते हैं. हालांकि अभी तक सभी लोग यही सोचते हैं कि उनकी मजबूत कद काठी और फिल्मों में एक्शन पैक्ड किरदार की वजह से उन्हें इस नाम से पुकारा जाता है. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. आज आपको बताते हैं कि आखिर पूरा किस्सा क्या है और कैसे धर्मेंद्र को लोगों ने गरम धरम कहना शुरू किया.
सीधे तौर पर ना सही लेकिन ये किस्सा भी हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है. दरअसल हेमा मालिनी को धर्मेंद्र काफी पसंद करते थे और उन्हें किसी भी सूरत में वो इंप्रेस करना चाहते थे. लेकिन उन दिनों की मीडिया रिपोर्टिंग में धर्मेंद्र को एक रंगीन मिजाज फिल्म स्टार के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा था.
एक बार एक मैगजीन के बॉलीवुड सैक्शन में धर्मेंद्र को लेकर एक मनगढ़ंत स्टोरी छपी जिसमें उनके आशिक मिजाजी का कथित किस्सा बताया गया था. इस स्टोरी के बाद धर्मेंद्र की इमेज पर काफी निगेटिव असर पड़ा. धर्मेंद्र भी अपने ऊपर लिखी गई इस स्टोरी को पढ़कर काफी गुस्सा थे.
इसी बीच एक इवेंट के दौरान वो पत्रकार जिसने ये स्टोरी लिखी थी और धर्मेंद्र संयोगवश आमने-सामने पड़ गए. जैसे ही धर्मेंद्र ने उस जर्नलिस्ट को देखा तो वो खुद को काबू में नहीं रख सके और गुस्से में आकर उस शख्स को पीटना शुरू कर दिया. धर्मेंद्र इतने गुस्से में थे कि आसपास खड़ी पुलिस के बावजूद उन्होंने उस शख्स को पीटना जारी रखा. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह धर्मेंद्र को काबू में किया.
धर्मेंद्र ने अपने ऊपर स्टोरी लिखने वाले इस शख्स को इस कदर पीटा था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के तीसरे दिन धर्मेंद्र खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे और सरेंडर कर दिया. हालांकि 950 रुपये बॉन्ड पर उन्हें थाने से ही जमानत भी मिल गई और बाद में किसी तरह मामला भी रफा दफा हो गया.
इस घटना का असर ये हुआ कि उसके बाद धर्मेंद्र को लेकर ऊलजलूल स्टोरी नहीं छपी और साथ ही लोग धर्मेंद्र को गरम धरम के नाम से जानने लगे.