क्या करते हैं धर्मेंद्र के नाती-नातिन, बेटियां अजिता और विजेता हमेशा रही हैं फिल्मों से दूर
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और 6 बच्चों के पिता बने. दूसरी शादी हेमा मालिनी से 1980 में हुई जिनसे ईशा और अहाना देओल हुई. धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जिनसे उन्हें सनी और बॉबी देओल के अलावा अजीता और विजेता दो बेटियां भी हुई.
धर्मेंद्र की बेटियां अजीता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ में काफी प्राइवेट हैं.
इंडिया डॉट कॉम और स्टेट्समैन की रिपोर्ट के अनुसार, अजीता देओल अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित एक स्कूल में साइकलॉजी की टीचर हैं.
उनकी शादी भारतीय-अमेरिकी डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. उनकी दो बेटियां हैं, निकिता और प्रियंका चौधरी.
निकिता एक डेंटिस्ट हैं और वहीं प्रियंका एक डेंटिस्ट के साथ-साथ कॉस्मेटोलॉजिस्ट दोनों हैं.
धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता ने अपनी बहन अजीता की तरह, फिल्मों से दूरी बनाकर अपने परिवार और करियर पर फोकस किया है. उनकी शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई और वे दिल्ली में रहते हैं.
उनके दो बच्चे हैं, प्रेरणा गिल, जो एक राइटर और एडिटर हैं और उनका बेटा है साहिल गिल. विजेता राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं.