धर्मेंद्र की बड़ी बहू की 10 तस्वीरें, लाइमलाइट से दूर रहती हैं सनी देओल की पत्नी
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल एक ऐसी शख्सियत हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर अपनी निजी जिंदगी को संजोए रखती हैं.
पूजा देओल का असली नाम लिंडा देओल है.
उनके पिता कृष्ण देव महल भारतीय थे, जबकि मां जून सारा महल ब्रिटिश थीं, जिनका संबंध ब्रिटिश शाही परिवार से बताया जाता है.
पूजा का जन्म 1957 को लंदन में हुआ था, और उन्होंने अपना बचपन वहीं बिताया.
पूजा ने 1984 में सनी देओल के साथ शादी की.
सनी और पूजा के दो बेटे हैं, करण और राजवीर.
पूजा एक लेखिका हैं और उन्होंने 2013 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखी, जिसमें उनका नाम लिंडा के रूप में दर्ज है.
इसके अलावा, उन्होंने कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए भी लेखन का काम किया है.
पूजा को कैमरा और मीडिया की चकाचौंध से दूरी बनाए रखना पसंद है, और वे ज्यादातर लंदन में समय बिताती हैं.
करण देओल की शादी के दौरान, उनकी सादगी ने फैंस का ध्यान खींचा था. और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.