ईशा-आहना के घर हर साल राखी बंधवाने जाते हैं सनी-बॉबी देओल! गदर 2 एक्टर संग ऐसे हैं सौतेली मां Hema Malini के रिश्ते
हेमा मालिनी ने हाल ही में धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली के बारे में बात की. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी और बॉबी देओल से हेमा का कैसा रिलेशन है? इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया.
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि वे करण देओल की शादी से नदारद क्यों थीं? इसके अलावा हाल ही में ईशा और आहना संग बॉबी-सनी की अपीयरेंस पर भी हेमा ने रिएक्ट किया.
न्यूज 18 शोशा के मुताबिक- हेमा ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं. हालांकि ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. ये हमारे लिए काफी नॉर्मल है'
हेमा मालिनी ने आगे कहा- 'बहुत बार वे लोग घर आते हैं. चक्कर काटते हैं, लेकिन हम इस बारे में कोई तस्वीर कहीं पब्लिश नहीं करते, हम उस तरह के लोग नहीं हैं जो फोटो खींचते हैं और पोस्ट कर देते हैं.
'हम एक दूसरे के बहुत क्लोज हैं, बहुत ज्यादा. कोई भी दुख परेशानी हो..हम हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.'
हेमा मालिनी ने आगे बताया-करण की शादी में न जा पाने का कोई मुख्य कारण था. इस वजह से मैं नहीं जा पाई. वैसे सनी और बॉबी शुरू से ही राखी पर हमारे यहां आते हैं.
सनी देओल की गदर 2 हिट पर हेमा ने अपने रिएक्शन में कहा-'गदर 2 को मैसिव सक्सेस मिली है क्योंकि लोग सनी को बहुत प्यार करते हैं.लोग उन्हें देखना चाहते थे. मैंने भी उनसे कहा था -अब तुम्हें तुम्हारा बेस्ट करना है, करना पड़ेगा..इसपर उन्होंने कहा- हां हां करूंगा. सनी बहुत स्वीट है.'