Dhanush से लेकर Ajay Devgn तक...कभी लुक्स की वजह से रिजेक्ट कर दिए जाते थे ये सितारे, आज इनकी एक्टिंग के आगे सलाम ठोकते हैं लोग
अमिताभ बच्चन – इस लिस्ट का पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है. जिन्होंने करियर के शुरुआत में एक नहीं बल्कि कई सारे रिजेक्शन झेले थे. कभी एक्टर की आवाज तो कभी लुक्स की वजह से उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था. लेकिन आज बिग बी की बेहतरीन एक्टिंग के करोड़ों लोग से दीवाने हैं.
धनुष – लिस्ट का दूसरा नाम साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष का है. करियर की शुरुआत में धनुष को अपने रंग और लुक्स की वजह से काफी रिजेक्शन देखने पड़े थे. लेकिन आज एक्टर ने साउथ सिनेमा पर अपना सिक्का जमा रखा है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी – इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का भी नाम शामिल है. जिन्होंने कई सालों के संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में खुद का स्थापित किया है. एक वक्त था जब नवाज को उनके लुक्स की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिलता था, लेकिन आज बड़े से बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करने को तैयार रहता है.
गोविंदा – आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में हीरो नंबर वन यानि गोविंदा का नाम भी शामिल है. जिनको करियर की शुरुआत में ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था कि उनका फेस उम्र के हिसाब से काफी यंग लगता है. लेकिन फिर एक्टर की किस्मत चमकी और उन्होंने सालों तक बॉलीवुड पर अपनी धाक जमाए ऱखी.
अजय देवगन – बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन भी उन सितारों में से एक हैं. जिनको लुक्स की वजह से इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता था. लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी और फिर फूल और कांटे से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज भी एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से यंगस्टार को टक्कर देते नजर आते हैं.
इरफान खान – दिवंगत एक्टर इरफान खान ने भी अपने लुक्स की वजह से काफी स्ट्रगल किया था. लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने आखिरकार लोगों का दिल जीत लिया और फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी.