Dhanashree Verma Divorce: धनश्री वर्मा से पहले इन हसीनाओं ने की थी क्रिकेटर से शादी, लेकिन नहीं चला रिश्ता, देखें लिस्ट
संगीता बिजलानी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रही संगीता बिजलानी का है. जिनका नाम सलमान खान से भी जुड़ चुका है. संगीता ने फिर सलमान को छोड़कर क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी.
हालांकि संगीता और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया. फिर कपल ने साल 2010 में अलग होने का फैसला लिया और तलाक ले लिया. बता दें कि संगीता आज भी सलमान की बेहद खास दोस्त हैं.
नताशा स्टेनकोविक – बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने इंडियन टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की थी. सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच बेशुमार प्यार देखने को मिलता था.
लेकिन फिर अचानक इस कपल के अलगाव की खबरें सामने आई. साल 2024 में हार्दिक और नताशा भी तलाक लेकर अलग हो गए. बता दें कि दोनों शादी के बाद एक बेटे के पेरेंट्स बने थे.
धनश्री वर्मा – बात करें धनश्री वर्मा की तो एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर ने इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से साल 2020 में लव मैरिज की थी. दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी.
लेकिन पिछले एक साल से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. जिसके वजह से ये अलग रहे थे. वहीं आज दोनों ने मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है.
खबरों के अनुसार तलाक के लिए धनश्री ने युजवेंद्र से 4.75 करोड़ की एलिमनी ली है. जिसमें से क्रिकेटर 2.37 करोड़ धनश्री को पहले ही दे चुके हैं.