40 की उम्र में भी खूबसूरती गजब, संजीदा शेख की 10 तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'हसीन'
संजीदा शेख ने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की और अब उन्होंने टैलेंट और मेहनत से अपना नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अपने एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती के दम पर आज वो इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं.
टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर अब वो बॉलीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं और यहां भी अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा ही अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली लेकिन 2024 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की पॉपुलर सीरीज 'हीरामंडी' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा और इस सीरीज ने उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा किया और इससे उनकी जिंदगी बदल गई.
40 साल की इस एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपने किरदारों से दर्शकों के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. साथ ही कई रियलिटी शोज का हिस्सा बनकर भी उन्होंने दर्शकों को अपने टैलेंट से रूबरू करवाया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वो अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को हर बार ही दीवाना बना लेती हैं. उनकी हसीन तस्वीरों को देख सच में उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल है.
1984 में कुवैत में जन्मी संजीदा शेख ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत की. दो साल तक उन्होंने छोटे-मोटे रोल्स किए लेकिन इससे उन्हें पहचान नहीं मिल पाई. इसके बाद 2005 में उन्हें 'क्या होगा निम्मो का' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया.
2007 में उन्होंने टीवी सीरियल कयामत में वैम्प के किरदार से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी. इससे लोगों ने उनकी एक्टिंग स्किल्स को सराहा और संजीदा शेख कई लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस बन गईं.
इतना ही नहीं वो रियलिटी शो नच बलिए सीजन 3 में अपने एक्स हसबैंड आमिर अली संग नजर आईं और ट्रॉफी भी नाम की. दोनों ने 2012 में शादी की और उन्हें टीवी इंडस्ट्री के एडोरेबल कपल के लिस्ट में देखा जाता था लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया और अब संजीदा शेख अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश करती हैं.
आज 40 की उम्र में भी एक्ट्रेस की चमक फीकी नहीं पड़ी हैं. हर बार ही वो अपने दिलकश अदाओं से फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में ही वो कहर ढाती हैं. फोटोज शेयर करने के कुछ मिनटों में ही फैंस उनकी पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर देते हैं.
संजीदा शेख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर गौर करें तो अब वो अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म धमाल 4 में नजर आने वाली हैं. 2020 में फिल्म 'तैश' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और अब फिल्म इंडस्ट्री में अपने किरदारों से दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. हाल ही में फिल्म ' धमाल 4 ' की शूटिंग खत्म हुई और स्टारकास्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर फैंस को इस बात की जानकारी दी है.