पति शहनवाज के बर्थडे पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने लुटाया प्यार, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा प्यार भरा नोट
देवोलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें दोनों एक-दूजे की बाहों में खोए हुए नजर आए.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देवोलीना ने शहनवाज के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा, एक्ट्रेस ने लिखा कि, मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो!.. आपके साथ बिताया हर दिन एक खूबसूरत रोमांच जैसा लगता है और आज, मैं उस अविश्वसनीय व्यक्ति का जश्न मनाना चाहता हूं जो आप हैं.
देवोलीना ने अपने नोट में आगे लिखा, आपकी दयालुता, शक्ति और अटूट प्रेम मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं. मैं आपको अपने साथी के रूप में पाकर बहुत आभारी हूं और हम साथ बिताए हर पल को संजोकर रखते हैं. लव यू शोनू.
देवोलीना और शहनवाज शेख ने 14 दिसंबर 2022 को गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों की शादी ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था.
देवोलीना ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ से शुरू किया था. जिसमें वो गोपी बहू के किरदार में नजर आई थी.
इस शो ने एक्ट्रेस को घर-घर में फेमस कर दिया था. इसके अलावा बिग बॉस सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं.