‘देवरा’ के लिए जूनियर एनटीआर ने वसूली ‘आरआरआर’ से भी ज्यादा रकम, जाह्नवी और सैफ के हाथ लगे इतने करोड़
जूनियर एनटीआर – सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के हीरो यानि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की. जो साउथ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डूनियर एनटीआर ने 'देवरा' के लिए 60 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है. जो उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ से भी ज्यादा है. बता दें कि ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटिड है.
सैफ अली खान – अब बात करते हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंक सैफ अली खान की. जो इन दिनों फिल्मों में हीरो की बजाय विलेन का किरदार निभाते नजर आते हैं. इस फिल्म में भी सैफ भैरव बनकर एनटीआर से भिड़ते नजर आएंगे.
सैफ अली खान की ये फिल्म उनको ‘ओमकारा’ की वजह से मिले है. इसे देखकर ही निर्देशक कोराताला शिवा ने उन्हें ‘देवरा’ के लिए चुना.
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस दी है. वहीं इससे पहले एक्टर ‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाते नजर आए थे.
जाह्नवी कपूर – ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी.
इसके साथ ही जाहन्वी कपूर का ये साउथ डेब्यू भी होने वाला है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के एक्ट्रेस को मेकर्स ने 5 करोड़ रुपए की फीस दी है.