जब शाहिद कपूर पर लग गया था फ्लॉप एक्टर का टैग, फिर इस फिल्म ने लगाई थी एक्टर की डूबती नैया पार
दरअसल शाहिद कपूर की लाइफ में वो दौर साल 2003 के बाद आया था. जब उनकी एक के बाद एक तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थी. इस बात से एक्टर बहुत परेशान भी हुए थे.
एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए शाहिद ने कहा था कि वो बहुत मुश्किल वक्त था. मैं इतना परेशान हो गया था कि एक्टिंग ही नहीं कर पा रहा था. उस वक्त एक्टर डिप्रेशन में भी चले गए थे.
काफी वक्त तक परेशान रहने के बाद शाहिद कपूर को उनकी लाइफ की वो फिल्म मिली. जिसने एक्टर की किस्मत को पलटकर रख दिया. ये फिल्म थी ‘विवाह’. जिसमें वो अमृता राव के साथ नजर आए थे.
फिल्म में शाहिद और अमृता राव की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि ये फिल्म लंबे वक्त तक थिएटर में लगी रही. फिल्म उस वक्त की सुपर-डुपर हिट रही थी.
‘विवाह’ के बाद इंडस्ट्री में शाहिद को ऐसा मुकाम मिला, जिसकी शायद उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. इसके बाद एक्टर ‘जब वी मेट’, ‘पद्मावत’ और ‘कबीर सिंह’ जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया और हाईऐस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जिसमें वो रोबोट बनी कृति सेनन के साथ नजर आए थे.
अब बहुत जल्द शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे. जिसमें वो वर्दी पहनकर दुश्मनों से फाइट करते हुए दिखाई देंगे.