Suraiya Dev Anand Love Story: एक दूजे से बेपनाह मोहब्बत करते थे देवआनंद और सुरैया, शादी भी करना चाहते थे लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई इनकी प्यार की दास्तान
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर कहे जाने वाले देव आनंद का भले ही बीटाउन की कईं खूबसूरत एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहा हो, लेकिन उनका पहला प्यार सुरैया ही थीं. देव आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी अपने समय की सबसे पैशनेट लव सागा में से एक थी और दुर्भाग्यपूर्ण भी थी. उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं थी जिसमें प्यार, रोमांस, नफरत और ट्रैजिक एंडिंग थी.
सुरैया और देव आनंद की मुलाकात 1948 में फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा. वे एक साथ काफी समय बिताते थे. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियों की खबर सुरैया के परिवार वालों को लग गई.
जैसे ही उन्हें सुरैया और देव आनंद के रिश्ते के बारे में पता चला तो सुरैया के परिवार वाले गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने इस एक्ट्रेस पर पहरा बिठा दिया.
इस घटना के बाद सुरैया देव आनंद से मिल नहीं पाईं और न ही उनसे बात कर पाईं.वे अलग-अलग धर्मों से थे, जिसके कारण उनकी दादी ने उनकी शादी का कड़ा विरोध किया था.
देव आनंद ने अपनी आत्मकथा रोमांसिंग विद लाइफ में अपने और सुरैया के रिश्ते का भी जिक्र किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुरैया के परिवार वालों ने देव आनंद को जान से मारने की धमकी दी तो वह पीछे हट गईं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव आनंद ने सुरैया को भगाकर उनसे शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन सुरैया की दादी को इसका पता चल गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब सुरैया के परिवार वालों ने देव आनंद को जान से मारने की धमकी दी तो वह पीछे हट गईं थी.
सुरैया ने देव आनंद के मैरिज प्रपोजल को को अस्वीकार कर दिया और जीवन भर उनसे दूरी बनाए रखी.
इस लव स्टोरी के दर्दनाक अंजाम के बाद देव आनंद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे और उन्होंने को-एक्ट्रेस कल्पना कार्तिक ने शादी की थी.
लेकिन सुरैया ने अपने अधूरे प्यार के दर्द को सीने में दबा लिया और पूरी जिंदगी अकेले ही गुजार दी.