बॉलीवुड एक्टर से नहीं बल्कि टीवी के इस शख्स से होती है रणवीर सिंह को जलन, वाइफ दीपिका पादुकोण ने खोला था राज
दरअसल रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका से बेशुमार प्यार करते हैं. जो उनकी आंखों में भी हमेशा नजर आता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि टीवी की दुनिया में भी एक ऐसा शख्स है, जो दीपिका पर जान छिड़कता है. इसका खुलासा कई बार वो अपने ही शो में कर चुके हैं.
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा है. जी हां दीपिका के लिए कपिल शर्मा का प्यार किसी से छुपा नहीं है. कॉमेडियन कई बार अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ में एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं.
ऐसे में जब दीपिका पादुकोण शादी के बाद फिल्म ‘छपाक’ का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुंची थी. तो कॉमेडियन ने मजाक मजाक में काफी नाराजगी दिखाई दी. इसी दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि जब वो दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में गए थे एक्टर ने खूब टांग खीची थी.
इसी दौरान कपिल ने ये भी कहा था कि दीपिका-रणवीर ने शादी से पहले कभी भी मुझे इस बात का पता नहीं चलने दिया. इसपर अर्चना पूरण सिंह कहती हैं कि, 'बिलकुल रणवीर ने ये तुमसे छुपाया था क्योंकि तुम उनके लिए सबसे टफ कॉम्पीटिशन थे.'
तभी दीपिका भी अपने पति रणवीर सिंह का बड़ा राज खोलते हुए कहती हैं कि, 'ये सही है. अगर रणवीर किसी से जलता है तो वो सिर्फ तुम हो कपिल..'
दीपिका की ये बात सुनकर ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि ऑडियंस भी ठहाके लगाकर हंसने लगती है. बता दें इस शो पर कपिल ने दीपिका के बॉडीगार्ड जलाल पर खूब प्यार लुटाया था क्योंकि वो एक्ट्रेस की सुरक्षा करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘कल्कि’ में देखा गया था. जिसमें वो प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थी.