Deepika Padukone से लेकर Kiara Advani तक के पिता...कोई है बैडमिंट प्लेयर तो किसी का है बिजनेस
कियारा आडवाणी एक सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कियारा के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है जो एक बिजनेसमैन हैं. (Photo Credit- Instagram)
यामी गौतम के पिता का नाम मुकेश गौतम है. एक्ट्रेस के पिता मीडिया इंडस्ट्री से ही हैं. दरअसल वो पीटी सी पंजाबी नेटवर्क में वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरित हैं (Photo Credit- Instagram)
कृति सेनन के पिता का नाम है राहुल सेनन. कृति के पिता मुंबई में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं.
रश्मिका मंदाना के पिता हैं मदन मंदाना, जो एक बिजनेस मैन है. दरअसल उनके कर्नाटक में कॉफी के बगान है जिसके जरिए वो अच्छी खासी कमाई करते हैं (Photo Credit- Instagram)
दीपिका पादुकोण के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है. मालूम हो प्रकाश पादुकोण नेशनल लेवल के बैंडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं. (Photo Credit- Instagram)
दिशा पाटनी के पिता का नाम जगदीश सिंह हैं. दिशा के पिता यूपी पुलिस में अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. (Photo Credit- Social Media)
अनुष्का शर्मा के पिता अजय शर्मा भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत थे. अनुष्का के पिता अब रिटायर हो चुके हैं.