BAFTA 2024 प्रेजेंट करने के बाद मुंबई लौटीं Deepika Padukone, ब्लू ट्रैकसूट के साथ लॉन्ग श्रग में एक्ट्रेस लगीं गजब
दरअसल स्टाइल आइकन दीपिका पादुकोण हाल ही में लंदन में ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (बाफ्टा) 2024 में प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं थीं. वहीं अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस अपने घर मुंबई लौट आई हैं.
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो दीपिका ने ब्लूट कलर ट्रैकसूट और एक लॉन्ग श्रग लिया हुआ था.
. उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस और व्हाइट स्पोर्ट्स शूज़ के साथ पेयर किया था.
अपने लुक को अट्रैक्टिव और कम्फर्टेबल बनाने के लिए दीपिका ने अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं और उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.
इस दौरान पैप्स ने भी दीपिका की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं.
दीपिका की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस एक्ट्रेस के स्टाइल पर फिदा हो रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका को हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर में देखा गया था. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. एक्ट्रेस अब जल्द ही प्रभास के साथ साइंस-फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगी. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं और यह 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.