दीपिका पादुकोण की ननद की 10 तस्वीरें, रणवीर की बहन के आगे सब हैं फेल
दीपिका पादुकोण की ननद और रणवीर की बहन का नाम रितिका भवनानी है.
रितिका भवनानी लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन अक्सर वो अपनी फैमिली के साथ फंक्शन में नजर आतीं हैं.
रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी को पहली बार रणवीर और दीपिका की शादी में नोटिस किया गया था. जहाँ उनकी सुंदरता की काफी चर्चा हुई थी.
रितिका स्टाइल और ब्यूटी के मामले में भाभी दीपिका को भी मात देती हैं.
रितिका के लुक्स और पर्सनैलिटी की बात करें तो वो बेहद सुंदर और स्टाइलिश हैं.
इस तस्वीर में रितिका ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रहीं हैं. उन्हें हैवी नेकलेस कैरी किया है और बन बनाकर लुक को कंप्लीट किया है. रितिका का ये लुक काफी रॉयल लग रहा है.
इस तस्वीर में रितिका बला की हसीन दिख रहीं हैं. वो ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहीं हैं. न्यूड मेकअप और हैवी इयरिंग्स पहनकर उन्होंने इस लुक को ग्लैमरस बनाया है.
इस तस्वीर में रितिका बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं.उन्होंने ब्लैक कलर का हैवी वर्क सूट कैरी किया है. हैवी ज्वैलरी के साथ स्लीक हेयरस्टाइल करके उन्होंने लुक को रिच और क्लासी बनाया.
इस तस्वीर में रितिका ग्रे कलर के इंडो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रहीं हैं. उन्हें सिंपल नेकलेस कैरी किया है साथ ही स्ट्रेट हेयर्स में रितिका काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं.
इस तस्वीर में रितिका ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेश वाले आउटफिट ने नजर आ रहीं हैं. मिनिमल मेकअप और सिंपल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया. उनका ये लुक काफी रॉयल लग रहा है.