Actresses Whose Partners Cheated Them: रवीना टंडन से शिल्पा शेट्टी तक, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खा चुकी हैं प्यार में धोखा
कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने लव मैरिज की है. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनका प्यार मुकम्मल नहीं हुआ. इनमें से कुछ तो प्यार में धोखा भी खा चुके हैं. जानिए ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के नाम.
रवीना टंडन अक्षय कुमार के साथ लंबे समय तक अफेयर में रही थीं. दोनों का जब ब्रेकअप हुआ तो रवीना ने कहा था कि अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा दिया है. बाद में रवीना ने अनिल थडानी से शादी रचा ली थी. अनिल तलाकशुदा थे.
रवीना टंडन के साथ ही शिल्पा शेट्टी ने को भी प्यार में धोखा मिला है. शिल्पा शेट्टी ने बी अक्षय कुमार पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. शिल्पा शेट्टी ने भी तलाकशुदा राज कुंद्रा से शादी की है.
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी की है. इससे पहले वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. ब्रेकअप के बाद दीपिका ने रणबीर कपूर पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
परवीन बाबी ने तीन बार प्यार किया. तीनों में से उनका कोई भी प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया था. डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट में से किसी ने परवीन बॉबी से प्यार करने के बाद शादी नहीं रचाई थी. परवीन बाबी आजीवन कुंवारी ही रहीं.