बॉलीवुड के इन सितारों ने बोल्ड सीन देते वक़्त खो दिया आपा, डायरेक्टर बोलता रहा कट फिर भी नहीं पड़ा कोई असर
फिल्म रामलीला में दोनों साथ में इंटीमेट सीन करते हुए नजर आए. इस फिल्म में एक गाना था गोलियों की रासलीला जिसकी शूटिंग करते वक्त दोनों ने एक किसिंग सीन फिल्माया था. तब दोनों ही डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक दूसरे को किस करने में लगे थे. (Photo- Instagram)
टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म फ्लाइंग जट्ट में एक किसिंग सीन फिल्माया गया था. शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को किस कर रहे थे और पूरी तरीके से एक दूसरे में डूब चुके थे. डायरेक्टर टाइगर और जैकलीन को कट बोलता रहा लेकिनवह पूरी तरीके से एक दूसरे में खो गए थे. (Photo- Instagram)
फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा कि जब शूटिंग हो रही थी तो माधुरी दीक्षित और रंजीत इस फिल्म में नजर आए थे. बता दें कि इस फिल्म में रंजीत ने अपनी सारी हदें पार कर दी थी. एक्टर के इस अंदाज को देखने के बाद में माधुरी भी उनसे डरने लगी थी. (Photo- Instagram)
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म दयावान की शूटिंग के समय पर विनोद को अपनी को-स्टार माधुरी दीक्षित को किस करना पड़ा. लेकिन उस वक्त एक्टर अपना आपा खो बैठी थे. (Photo- Instagram)
रुसलान मुमताज और चेतना की फिल्म आई डोंट लव यू में काफी सारे बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस सीन को फिल्माने के समय पर दोनों ही सितारे बेकाबू हो गए थे और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वह पीछे नहीं हट पा रहे थे. (Photo- Instagram)
रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा की ये जवानी है दीवानी फिल्म भी काफी मशहूर है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को एवलिन शर्मा को किस करना था. लेकिन आपको बता दें कि यह सीन इतना ज्यादा बोल्ड हो गया था कि रणबीर कपूर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी किस करने से रुक नहीं पा रहे थे. (Photo- Instagram)