Lal Singh Chaddha Screening: दीपिका-रणवीर से इरफान-यूसुफ तक, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे
लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्रिकेट जगत के दो बड़े सितारे यानी इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने शिरकत की. दोनों ने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं.
खास बात ये देखने को मिली की स्पेशल स्क्रीनिंग में आमिर खान की बेटी आयरा खान भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लाल सिंह चड्ढा देखने सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी पहुंचे. बता दें कि करीना फिल्म में लीड फीमेल के रोल में हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में फोटोशूट कंट्रोवर्सी का सामना कर चुके रणवीर सिंह स्क्रीनिंग मे अपनी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान रणवीर सिंह और दीपिका की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों सितारे हमेशा ही एक दूसरे के साथ कमाल के लगते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म की स्क्रीनिंग में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा भी नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
फिल्म की स्क्रीनिंग में कई सितारे तो पहुंचे ही, लेकिन खास बात ये देखने को मिली कि इसमें रणवीर सिंह के परिवार ने भी शिरकत की. उनके पिता और मां भी आमिर की फिल्म देखने पहुंचे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना कपूर खान का ट्रेडिशनल सिंपल लुक बेहद खास लगा. सफेद रंग के सूट में करीना बेहद कमाल की लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)