Oscar 2023 के लिए रवाना हुईं Deepika Padukone, ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक ब्लेजर लुक में गॉर्जियस लगीं एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में प्रेजेंटर बनी हैं. वे इवेंट में शामिल होने के लिए 10 मार्च शुक्रवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं.
ऑस्कर 2023 के इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हुई दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर इस दौरान गिकी लुक में स्पॉट हुईं. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
इस दौरान दीपिका पादुकोण ने एक ओवरसाइज़्ड ब्लैक ब्लेज़र कैरी किया हुआ था जिसे उन्होंने ब्लैक टर्टल नेक टॉप के साथ पेयर किया था.
गॉर्जियस दिवा ब्लू फ्लेयर्ड डेनिम ट्राउज़र्स के साथ एक फ्री हेयरडू और स्टेटमेंट आईग्लासेस में काफी बॉसी लग रही थीं. दीपिका ने अपने लुक को स्टेटमेंट हैंडबैग और ब्लैक स्टिलेटोस के साथ कंपलीट किया था.
हमेशा की तरह ‘पठान’ स्टार ने अपनी मिलियन-डॉलर की मुस्कान के साथ पैपराज़ी को जमकर पोज भी दिए.
बता दें कि ऑस्कर 2023 में दीपिका ऐसे समय में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी जब भारत को अवॉर्ड की तीन कैटेगिरी ओरिजिनल सॉन्ग, डॉक्यूमेंट्री फीचर और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में नॉमिनेशन मिला है.
ऑस्कर 2023 में दीपिका पादुकोण एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ग्लेन क्लोज, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैककार्थी के साथ प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होंगी.
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा. ऑस्कर में भारत के लिए ये साल महत्वपूर्ण है क्योंकि एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर का हिट डांस ट्रैक ‘नाटू नाटू’ ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में सबसे आगे है. वहीं शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को डॉक्यूमेंट्री फीचर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. जबकि गुनीत मोंगा समर्थित ‘एलिफेंट व्हिस्परर्स’ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगिरी में कंपीट कर रही है.
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘फाइटर’ की पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को ‘पठान’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बनी पहली हवाई एक्शन थ्रिलर माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
इसके अलावा दीपिका मोस्ट अवेटेड पैन-इंडियन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वह तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. नाग अश्विन निर्देशित ‘प्रोजेक्ट के’ साइंस-फाई थ्रिलर बताई जा रही है. ये फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.