Dange: फिल्म प्रमोशन के लिए कॉलेज में जाकर पैम्फलेट बांट रहे हर्षवर्धन, बोले - फेमस सरनेम होता, तो ये ना करना पड़ता
दरअसल जल्द ही हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म दंगे रिलीज होने जा रही है. हाल ही में एक्टर जॉन अब्राहम ने फिल्म दंगे का ट्रेलर लॉन्च किया था. इस फिल्म में कॉलेज की गुटबाजी और स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर फोकस किया गया है.
इसलिए एक्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच जा रहे हैं और पैंफलेट बांटकर प्रचार कर रहे हैं.
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब इसे लेकर हर्षवर्धन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद मुझे इसलिए पैंफलेट बांटने पड़ रहे हैं क्योंकि मेरे नाम के पीछे कोई फेमस सरनेम नहीं लगा हुआ है. मुझे ये सब करना पड़ रहा क्योंकि मुझे लगता है कि इसके अलावा कोई तरीका ही नहीं है.
एक्टर ने ये भी बताया कि, मुझसे फैन्स पूछते हैं कि आपकी फिल्म का पार्ट-2 क्यों नहीं बनता, मैं उनको कैसे बताऊं कि आप लोग टिकट नहीं खरीदते इसलिए नहीं बन रहा.
उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं एक ऐसे फैमिली बैकग्राउंड से नहीं हूं कि घर बैठके अपनी टीम को बोल दें कि जाओ फिल्म को प्रमोट कर दो. इसलिए हमें ये सब करना पड़ रहा है, पैंफलेट क्या मैं तो कहीं जाकर रंगोली बनाने को भी तैयार हूं.
हर्षवर्धन की नई फिल्म दंगे स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर आधारित हैं. फिल्म में हर्षवर्धन के साथ निकिता दत्ता और एहान भट्ट भी दिखाई देंगे. इससे पहले हर्षवर्धन ने शैतान और वजीर जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.