Rocky aur Rani ki Prem Kahani: फिल्म के सेट से सामने आई आलिया-रणवीर की क्यूट तस्वीर, देख-आप भी कहेंगे ये है रॉकिंग तस्वीर
शादी के कुछ ही दिन बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अपने काम पर वापस लौट आए हैं. दोनों के ही फिल्म सेट से तस्वीरें सामने आ रही हैं.
हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं है. ये एक सेल्फी है जिसे करण जौहर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है.
करण जौहर ने आलिया औऱ रणवीर सिंह के साथ की ये सेल्फी शेयर करते हुए इसे रॉकिंग सेल्फी बताया है.
इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह,शबाना आज़मी, धर्मेंद्र जैसे नामी कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण कर रहे हैं.
कुछ समय पहले फिल्म के सेट से ये तस्वीर भी सामने आई थी. इसमें आलिया, रणवीर सिंह और चुन्नी एक बड़े कमरे में एक-दूसरे के पास सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. करण जौहर रणवीर के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं और उनका हाथ रणवीर के सोफे पर टिका हुआ है. वे सभी एक हंसी साझा करते हैं. फोटो में लैंप, सेंटर टेबल और गुलदस्ते भी हैं.
ये पहली बार नहीं है जब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ऑनस्क्रीन साथ में नजर आएंगे. इससे पहले ये जोड़ी फिल्म 'गली बॉय' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं.