'द क्रिमिनल जस्टिस 4' की एक्ट्रेस ने फ्लावर प्रिट ड्रेस पहन दिए सिजलिंग पोज, दिल लूट लेंगी सुरवीन चावला की ये तस्वीरें
सुरवीन चावला का यह लुक बेहद एलीगेंट और मॉडर्न स्टाइल का एक खूबसूरत मिक्स है. उन्होंने काले रंग की फ्लोरल गाउन पहनी है, जिस पर गुलाबी और हरे रंग के फूलों का प्रिंट बना हुआ है.
सुरवीन के इस गाउन का फैब्रिक सिल्की और शाइनी है, जो पूरे लुक को एक रिच टच दे रहा है. गाउन का डीप नेक डिज़ाइन और फ्लेयर वाला पैटर्न उनके फिगर को एनहान्स कर रहा है और उन्हें एक ग्रेसफुल अपील दे रहा है.
सुरवीन ने सटल मेकअप, ग्रीन ईयररिंग्स और सटल हेयरस्टाइल करवाया है जो उनके नैचुरल ब्यूटी को सामने लाता है.
सुरवीन का मेकअप बहुत नैचुरल रखा गया है—न्यूड टोन लिप्स, हल्का बेस और डिफाइन आईज़.
हेयरस्टाइल के लिए सुरवीन ने आधा टाई-अप स्टाइल है, जिससे उनका चेहरा और जॉ-लाइन और भी हाईलाइट हो रहा है.
पूरे लुक में सुरवीन की ड्रेस का फ्लोरल पैटर्न और उनका कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी दोनों ही मिलकर उन्हें एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दे रहे हैं.
अगर वात करे सुरवीन के वर्कफॉन्ट की तो उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स काफी दिलचस्प हैं. वह हाल ही मे अंधेरा नाम की सुपरनेचुरल हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज़ में नज़र आई हैं, यह 14 अगस्त 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होई. इसके अलावा सुरवीन हाल ही में रिलीज़ हुई मंडला मर्डर्स में भी दिखाई दी थीं.
इसके साथ सुरवीन क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 4 – ए फैमिली मैटर में भी अहम रोल निभा रही हैं. वहीं नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज़ राणा नायडू सीज़न 2 में भी सुरवीन का किरदार और मजबूत होकर वापसी कर रहा है.