Citadel Event में हुस्न की मल्लिका बनकर पहुंचीं सामंथा रुथ प्रभु, फैंस को बांटी T-shirt, वरुण धवन संग की मस्ती,देखें तस्वीरें
‘सिटाडेल’ के टीजर लॉन्च इवेंट में सामंथा रुथ प्रभु के अलावा वरुण धवन समेत पूरी टीम पहुंची. जिन्होंने एकसाथ स्टेज पर कई सारे पोज भी दिए.
इवेंट सामंथा ने फ्लोर लेंथ ब्लैक गाउन पहना था. जिसके साथ उन्होंने प्रिंसेस बन बनाया था और कानों में गोल ईयररिंग्स कैरी किए थे.
वहीं सीरीज के हीरो वरुण धवन भी इस दौरान काफी स्टाइलिश लुक में दिखे. उन्होंने ब्लैक पेंट, ब्लैक टीशर्ट के साथ बेज जैकेट कैरी की है.
वहीं इवेंट में टीजर रिलीज के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और एकसाथ पैप्स को कई सारे पोज भी दिए.
इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु ने फैंस को कई सारी टीशर्ट भी बांटी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
सामंथा ने इवेंट के दौरान फैंस के साथ कई सारी सेल्फी भी ली. तस्वीर में वो स्माइल करती हुई काफी ज्यादा सुंदर भी लग रही हैं.
बता दें कि सामंथा और वरुण धवन की ये मच अवेटिड सीरीज ‘सिटाडेल’ 7 नवंबर को प्राइम पर रिलीज हो रही है.