चंकी पांडे की पत्नी की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में बेटी भी है मां के आगे फेल
चंकी पांडे ने 17 जनवरी 1998 में भावना पांडे से शादी की थी.
चंकी पांडे और भावना पांडे बॉलीवुड के मोस्ट फेमस और लवेबल कपल हैं.
चंकी और भावना की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अनन्या पांडे और रायसा पांडे है.
वहीं अगर भावना की खूबसूरती की बात करें तो वो अपनी बेटी अनन्या को भी पीछे छोड़ देती हैं.
57 साल की उम्र में भी भावना बला की हसीन और ग्लैमरस दिखती हैं.
भावना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वो अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस तस्वीर में भावना बेहद ही ग्लैमरस दिख रही हैं. उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी है साथ ही स्लीवलेस ब्लाउस कैरी किया है जो उनके लुक को मॉडर्न बना रहा है. मिनिमल मेकअप के भावना की ब्यूटी और भी उभर रही है.
इस तस्वीर में भावना मरून कलर के आउटफिट में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने सटल मेकअप किया है और स्ट्रेट हेयर्स रखे हैं. उनका ये लुक बेहद ही स्टाइलिश लग रहा है.
इस तस्वीर में भावना वेस्टर्न लुक में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनी है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने इयरिंग्स कैरी किए है और ओपन हेयर्स रखे हैं. उनका ये लुक उन्हें और भी मॉडर्न बना रहा है.
इस तस्वीर में भावना बेहद ही क्लासी और मॉडर्न दिख रहीं हैं. उन्होंने ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है. साथ ही गोगल्स लगाए हैं. नेचुरल ब्यूटी के साथ भावना और भी खूबसूरत दिख रहीं हैं.