बॉलीवुड में क्रिसमस की धूम, कार्तिक आर्यन से अनन्या पांडे और उर्मिला तक ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ गुरुवार 25 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों के लिए ये क्रिसमस बेहद खास है. दोनों ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
चंकी पांडे अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन का मज़ा ले रहे हैं, और तस्वीर में उनके चेहरे पर परिवार के साथ बिताए पलों की खुशी झलक रही है.
सोनू सूद ने क्रिसमस के मौके पर रेड हुडी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. वे किसी होटल में क्रिसमस को नेचर के साथ एंजॉय करते दिख रहे हैं.
उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और दिल और घर को प्यार, अच्छाई और खुशी से भर जाने की कामना की.
ईशा कोपिकर ने अपनी बेटी के साथ क्रिसमस ट्री सजाते हुए एक बेहद प्यारा वीडियो साझा किया, जिसमें घर का पूरा माहौल त्योहार की खुशियों से भरपूर नजर आ रहा है.
निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर कई मज़ेदार और प्यारी वीडियो पोस्ट की, जिसमें क्रिसमस ट्री और क्यूट सेंटा के साथ उनका सेलिब्रेशन देखने लायक है.
राधिका सरथकुमार ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया, लेकिन अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि वे उनके प्यार और आशीर्वाद के साथ इस त्योहार का आनंद ले रही हैं.