'धुरंधर' एक्टर अर्जुन रामपाल ने गर्लफ्रेंड और बच्चों संग मनाया क्रिसमस, देखें सेलिब्रेशन की झलकियां
अर्जुन रामपाल भारतीय सिनेमा के एक जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है.
अर्जुन अपनी लॉन्ग-टाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं और उनके दो बेटे आरिक और आरिव हैं.
अब आज क्रिसमस डे पर अर्जुन रामपाल ने फैमिली मोमेंट्स शेयर किए. अर्जुन रामपाल ने अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स और दोनों बेटों, आरिक और आरिव के साथ क्रिसमस का खास सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर शेयर किया.
अर्जुन के घर में रोशनी और क्रिसमस ट्री की खूबसूरत सजावट घर को त्योहार की रौनक से भर रही थी.
अर्जुन रामपाल के घर क्रिसमस का यह सेलिब्रेशन प्यार, हंसी और फैमिली बॉन्डिंग से भरपूर रहा.
बच्चे गार्डन में नेचर स्टाइल क्रिसमस क्रेच के पास खेलते हुए कैमरे में कैद हुए, जो पलों को और खास बना रहा है.
काम के बीच ब्रेक लेकर अर्जुन अपने बच्चों के साथ टीवी टाइम और खेलों का मजा लेते नजर आए.