डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से की थी ऐसी डिमांड, सबके सामने हुई थीं शर्मसार, फिर उठाया ऐसा कदम
30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में चित्रांगधा सिंह रांधवा का जन्म हुआ. चित्रांगधा सिंह के पिता आर्मी ऑफिसर हैं वहीं उनके भाई दिग्विजय सिंह चहल गोल्फर हैं.
चित्रांगधा सिंह ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. कॉलेज के समय से ही इन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उसी दौरान उन्हें कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला.
अल्ताफ राजा के सुपरहिट गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' में चित्रांगधा सिंह पहली बार नजर आई थीं. इसके बाद इन्होंने फिल्म सॉरी भाई (2008) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
मॉडलिंग के दौरान ही चित्रांगदा को एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार एयर होस्टेस बनने का ऑफर आया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था क्योंकि उनका फोकस फिल्म इंडस्ट्री पर था.
फिल्म इंडस्ट्री में चित्रागंदा सिंह ने 'देसी बॉयज', 'गैसलाइट', 'आई मी और मैं', 'इंकार', 'बॉब बिस्बास', 'बाजार', 'गब्बर' जैसी फिल्मों में नजर आईं. इनका एक्टिंग करियर खास नहीं रहा.
इनको लेकर एक किस्सा है जो साल 2017 में आई फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज से जुड़ा है. टाइम्स नाउ के मुताबिक, चित्रागंदा सिंह को नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ अश्लील सीन शूट करना था जिसमें एक्ट्रेस असहज थीं.
डायरेक्टर ने उनके साथ कुछ आपत्तिजनक शब्द बोले जिसे सुनने के बाद चित्रागंदा सिंह फूट-फूटकर रोईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी और इसके बाद उन्होंने ये किस्सा कई इंटरव्यूज में बताया है.