Chhaava Screening: साड़ी और माथे पर बिंदी... विक्की कौशल का हाथ थामे पहुंचीं कैटरीना कैफ, पिंक सूट में छा गईं शरवरी वाघ
विक्की कौशल के साथ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी छावा की स्क्रीनिंग में शिरकत की. इस दौरान कैटरीना पति विक्की का हाथ थामे नजर आईं.
ग्रे कलर की साड़ी पहने कैटरीना कैफ अपना देसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आईं. साड़ी को उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. माथे पर बिंदी, कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही थीं.
वहीं विक्की कौशल को इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में देखा गया. वे ब्लैक कलर का ब्लेजर-पैंट पहने दिखे. अपने लुक को एक्टर ने मैचिंग फॉर्मल शूज के साथ पूरा किया.
'छावा' की स्क्रीनिंग में विक्की के भाई सनी कौशल भी पहुंचे. इस दौरान वे ब्लैक कलर की 'छावा' प्रिंटेड टीशर्ट पहने नजर आए. व्हाइट पैंट और स्नीकर्स के साथ वे कूल दिख रहे थे.
विक्की कौशल के पेरेंट्स भी उनकी फिल्म देखने इवेंट में आए थे. सनी कौशल को अपने पेरेंट्स के साथ पोज देते भी देखा गया.
सनी कौशल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी 'छावा' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान वे देसी लुक में नजर आईं.
पिंक कलर का सूट पहने शरवरी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. मैचिंग दुपट्टा और कानों में ईयररिंग्स पहने वे खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में दिखाई देंगे.