Chennai Airport Pics: चेन्नई में बना देश का पहला एयरपोर्ट मल्टीप्लेक्स ...सफर से बोर हो जाएं तो फिल्म देख मन बहलाएं
चेन्नई एयरपोर्ट पर देश का पहला मल्टीप्लेक्स थिएटर शुरू किया गया है. PVR एयरोहब देश का ऐसा पहला मल्टीप्लेक्स है जो किसी एयरपोर्ट कैंपस में शुरू किया गया है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर शुरू की गई इस नई सुविधा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है.
इसे लेकर लिखा गया है कि चेन्नई एयरपोर्ट अब आपको मनोरंजन से भी जोड़ने जा रहा है. ईस्ट MLCP बिल्डिंग अब एक नए नवेले बिग स्क्रीन सिनेमा का ठिकाना होगा. यात्रा के बीच अब आप बेस्ट शोज का भी लुत्फ ले सकते हैं.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मूवी थिएटर में एकसाथ 1155 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. इसके अलावा यहां दर्शकों को लेटेस्ट तकनीक जैसे कि रियल थ्री डी के साथ डॉल्बी एटमोस एचडी ऑडियो का भी अनुभव मिलेगा. यात्री अपने लेयओवर टाइम के बीच यहां फिल्म के शो देखने का लुत्फ उठा सकते हैं.
वहीं इस उपलब्धि को लेकर PVR चेयरमैन अजय बिजली ने कहा कि हम तमिलनाडु में अपनी 14वें मल्टीप्लेक्स को लेकर काफी रोमांचित हैं. हम इस बदलते वक्त और तकनीक के युग में दर्शकों के लिए सबसे खास अनुभव के लिए प्रतिबद्ध हैं.