Chandrayaan 3 की सक्सेस पर Sunny Deol ने मारा Gadar का हिट डायलॉग बोले- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा!'
चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग होने पर सनी देओल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की.
एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चंद्रयान 3 और चांद की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्म गदर का जबरदस्त डायलॉग भी लिखा.
तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा – ‘ कितना गौरवपूर्ण क्षण है. #हिन्दुस्तानज़िंदाबाद था, है और रहेगा..बधाई हो @इसरो..’
सनी देओल ने आगे लिखा – ‘ चंद्रमा पर #Chandrayaan3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग पर..भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि..गर्व…’
बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है.
ये फिल्म एक्टर की ‘गदर’ का ही पार्ट 2 है. जिसमें उनके अलावा अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा भी हैं. फिल्म कमाई के मामले में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.