लगातार 5 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अब Kangana Ranaut ने आजमाया नया पैंतरा, क्या चंद्रमुखी-2 बचा पाएंगी डूबता करियर?
चंद्रमुखी 2 से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म से कंगना और उनके फैंस की खासी उम्मीदें टिकी हैं. इससे पहले कंगना की पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा असरदार साबित नहीं हुई है. कंगना और उनके फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या भी फ्लॉप साबित हुई. मात्र 32 करोड़ रुपये के बजट से बनी ये फिल्म भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई.
साल 2019 में रिलीज हुआ फिल्म मणिकर्णिका भी बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुई. फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई.
साल 2020 में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म पंगा भी बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुई. यह फिल्म मात्र 28 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी.
इससे पहले रिलीज हुई फिल्म थलाइवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा छाप नहीं छोड़ा. फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म की कमाई महज 5 करोड़ रूपये की ही कमाई की थी.
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म धाकड़ 93 करोड़ के बजट से बनी थी लेकिन इस फिल्म ने महज 2 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.