Chandigarh Kare Aashiqui Trailer Launch: अलग अंदाज में हुआ आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, देखें तस्वीरें
यूं तो आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने अब तक रिलीज हुई अपनी तमाम फिल्मों में आशिकी तो खूब की है, मगर पहली बार साथ काम कर रहे आयुष्मान और वाणी की चंडीगढ़ में परवान चढ़नेवाली आशिकी जरा हटकर है.
'चंडीगढ़ करे आशिकी' के ट्रेलर के सीन से पता चलता है कि आयुष्मान खुराना जिस लड़की को लड़की समझकर प्यार करते हैं, दरअसल वो एक ट्रांसजेंडर है और फिर कहानी के इसी ट्विस्ट के इर्द-गिर्द ही पूरी फिल्म घूमती है.
फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर के इश्क का अलग और अनोखे ट्विस्ट वाला अंदाज देखने को मिलेगा. दोनों एक्टर्स ट्रेलर लॉन्च करने मुम्बई के एक सिनेमाघर में पहुंचे तो दोनों की एंट्री भी जरा हटके थी. एक जीप में सवार होकर जब दोनों वहां आए तो फिल्म में इस्तेमाल किये गये एक पंजाबी गाने की धुन पर वहां मौजूद तमाम डांसर्स ने उनका आवभगत बेहद मस्ती भरे अंदाज में किया.
मल्टीप्लेक्स के अंदर का नजारा भी बेहद अलग था. स्क्रीन के बाहर वाली खाली जगह को पूरी तरह से पंजाबी सेट अप दिया गया था. यहां का रंग-बिरंगा माहोल देखकर लग रहा था जैसे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च मुम्बई में नहीं बल्कि चंडीगढ़ में ही किया जा रहा है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर चंडीगढ़ से ही ताल्लुक रखनेवाले आयुष्मान ने अपने शूटिंग के अनुभव के साथ अपने निजी जिंदगी के रोमांस से जुड़े एक पर्सनल अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने बताया, हम सुकना झील पर डेटिंग का एक सीन शूट कर रहे थे और हमें ऐसा लग रहा था कि हमें पुलिस पकड़कर ना ले जाए. मेरे साथ पहले इस तरह का वाकया हो चुका है.
आयुष्मान ने आगे बताया कि, वहां पर पब्लिक प्लेस पर अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होते हो तो फिर पुलिस पकड़कर ले जाती है. मुझे पता नहीं कि इतने प्यार के दुश्मन क्यों होते हैं पुलिसवाले... चंडीगढ़ के आशिक इसलिए अलग होते हैं क्योंकि वो पुलिस से भी सांठगांठ करने में माहिर होते हैं.
वाणी ने कहा कि वो इस बात की बेहद शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इतनी अलग तरह की फिल्म में काम करने और इतना अलग तरह का रोल निभाने का मौका मिला. वाणी ने कहा, 'ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है. चंडीगढ़ में शूटिंग के वक्त हम एक मिनी फैमिली की तरह शूटिंग कर रहे थे.
आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ करे आशिकी' को अपनी अब तक की सभी फिल्मों से अलग ठहराते हुए कहा, फिल्म की प्रेम कहानी और स्क्रिप्ट बेहद अनूठी है जो लोगों को बेहद पसंद आएगी. फिल्म का निर्देशन किया है 'काई पो चे' 'फितूर', 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने, जिन्होंने खुद पंजाबी होने के नाते दो पंजाबी कलाकारों-आयुष्मान और वाणी के साथ फिल्म बनाने को लेकर अपनी खुशी जताई. उल्लेखनीय है कि 'चंडीगढ करे आशिकी '10 दिसंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.