एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
'मुझे थप्पड़ भी पड़ा है!' आखिर क्यों फातिमा सना शेख के संग सेट पर हुआ था ऐसा बर्ताव
Fatima Sana Sheikh Was Slapped: फातिमा सना शेख ने हिंदी सिनेमा में अपना लोहा मनवाया है. लेकिन इस दौरान उनके साथ एक किस्सा भी हुआ जहां फिल्म के अस्सिटेंट डायरेक्टर ने उन्हें जड़ दिया था थप्पड़.
फातिमा सना शेख आजकल अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों को लेकर चर्चा में हैं. फैंस उनकी कमाल की अदाकारी के दीवाने हैं. हसीना अब एक्टिंग में माहिर हो गई हैं और काफी शान से जीती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्म के सेट पर उन्हें थप्पड़ पड़ा था.
1/8

पॉपुलर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमल हासन की फिल्म चाची 420 से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अदाकारा ने कमल हासन की बेटी भारती का रोल प्ले किया था.
2/8

अब अदाकारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां उन्होंने इस फिल्म के सेट से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का खुलासा एक पॉडकास्ट के दौरान किया है.
3/8

फातिमा ने बताया कि चाची 420 में कमल हासन ने एक महिला का किरदार निभाया था. दिग्गज अभिनेता के इस किरदार के मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट बाहर से आता था और वो एक बड़ा मेकअप का डब्बा भी साथ लेकर आता था.
4/8

मेकअप आर्टिस्ट के उस बड़े से कीट में बहुत सारे कलर्स होते थे. अब महज 4 साल की बच्ची यानी फातिमा ने उस कीट को देखा और उसमें सभी रंगों को एक साथ मिक्स कर दिया.
5/8

इसके बाद जब कमल हासन के री टच के लिए वो मेकअप किट खोला गया तो उसमें सारे कलर्स मिक्स थे और मेकअप किट को पूरा डिस्ट्रॉय कर दिया गया था. इसके बाद फातिमा सना शेख को खूब डाट पड़ी थी.
6/8

अदाकारा ने बताया फिल्म के अस्सिटेंट डायरेक्टर ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस के माता–पिता ने भी उन्हें पीटा था.
7/8

फातिमा उस समय छोटी थी और ये देखकर कमल हासन ने सभी को समझाया कि सभी बच्ची समझकर उन्हें माफ कर दे और फिर उन्होंने पूरा मामला संभाल लिया.
8/8

वहीं अगर फिल्म की बात करें तो चाची 420 तो इस फिल्म को 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और ये सुपरहिट रही. कमल हासन के अलावा फिल्म में तबु और अमरीश पुरी को भी मुख्य भूमिका में देखा गया था.
Published at : 08 Jul 2025 03:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
हरियाणा


























