रिमी सेन ही नहीं इन सितारों ने भी खुलेआम कबूली थी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की बात
काफी दिनों के बाद रिमी सेन को जब देखा गया तो उनका लुक काफी बदला हुआ था. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स, पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है.
श्रुति हासन ने भी एक चैट में नाक की सर्जरी और फिलर्स के बारे में खुलकर बात की थी. श्रुति ने कहा था कि उनकी नाक टूटी और टेढी हो गई थी, इस वजह से एक्ट्रेस ने सर्जरी कराई.
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अनुष्का शर्मा आई थीं तो उनके बदले हुए लुक को देखकर लोग हैरान थे. अनुष्का ने 2017 के एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी 2015 की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए लिप जॉब करवाया था.
अप्रैल में राजकुमार राव के प्लास्टिक सर्जरी की बात को हवा मिली थी. उन्होंने कुछ साल पहले ठोड़ी में फिलर करवाने की बात स्वीकार की थी. हालांकि उन्होंने किसी भी तरह की सर्जरी से इनकार किया.
प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उनको एक पॉलीप था. इस वजह से एक्ट्रेस को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टर ने पॉलीप को हटाते समय गलती से नाक के पुल को भी काट दिया, और पुल टूट गया था. इसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी.
इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का भी नाम शामिल है. शिल्पा ने अपनी नाक की सर्जरी की बात को स्वीकार किया था.
उर्फी जावेद ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने डार्क सर्कल ठीक कराने के लिए अंडरआई फिलर्स की बात कही थी.