गीता बसरा ही नहीं ये सेलेब्स भी झेल चुके हैं मिसकैरेज का दर्द, जन्म से पहले ही खो दिया अपना बच्चा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने 10 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. इन दिनों उनका सारा ध्यान बेटे पर लगा हुआ है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके लिए दूसरी बार मां बनना इतना आसान नहीं था. 2019-2020 में वो दो बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि ये दौर उनके लिए कितना मुश्किल रहा. सिर्फ गीता ही नहीं बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो मिसकैरेज की तकलीफ से गुज़र चुकी हैं.
अपने मिसकैरेज के बारे में बात करते हुए गीता ने कहा कि महिलाओं को हार नहीं माननी चाहिए. उन्हें अपने दर्द को चुपचाप सहन नहीं करना चाहिए.
मेगन मर्केल ने जब अपने प्रेगनेंसी लॉस के बारे में बताया तो सब हैरान रह गए थे. तमाम मेडिकल सुविधाओं के बावजूद उनको इस दर्द से गुजरना पड़ा. मेगन मर्केल हाल ही में दूसरी बार एक बेटी की मां बनी हैं.
अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन दो बच्चों के मां बाप हैं. उनकी एक बेटी और एक बेटा हैं. बेटी न्यासा से पहले वो अपनी पहली प्रेगनेंसी लॉस कर चुकीं थी.
शिल्पा शेट्टी भी इस दौर से गुजर चुकी हैं. शिल्पा शेट्टी ने 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया था. इससे पहले 2010 में उनका मिसकैरेज हो गया था. उन्होंने बताया था कि उनकी प्रेगनेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेश रही जिसकी वजह से ये हुआ
अमेरिकन सिंगर हास्ले पिछले महीने ही मां बनी हैं. साल 2016 में उनका भी मिसकैरेज हो गया था
अमेरिकन सिंगर जॉन लीजेंड की पत्नी क्रिसी टेगेन ने भी 2020 में सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वो ओवर ब्लीड के चलते अपना बच्चा खो चुकी हैं
एक्ट्रेस सायरा बानो और दिलीप कुमार की शादी 1966 में हुई थी. 1972 में सायरा प्रेगनेंट हुईं लेकिन हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा. सायरा इसके बाद कभी मां नहीं बन पाईं