Celebs Airport Look; तकिया लिए कम्फी लुक में दिखीं वामिका, तो कैजुअल में स्पॉट हुईं सामंथा, देखें बाकी स्टार्स का लुक
सखी चौधरी | 31 May 2025 02:32 PM (IST)
1
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान वो कैजुअल लुक में दिखे.
2
एक्टर वरुण धवन को भी पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में दिखे.
3
वरुण धवन ने अपना डैशिंग लुक आंखों पर चश्मा, सिर पर टोपी और लेदर जैकेट के साथ पूरा किया है.
4
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पर एयरपोर्ट पर नजर आई. इस दौरान वो कैजुअल लुक में दिखी.
5
सामंथा ने एयरपोर्ट पर व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जींस पहनी थी. बालों में पोनीटेल और आंखों पर चश्मा लगाकर एक्ट्रेस ने लुक पूरा किया.
6
एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी पैपराजी के कैमरे में कैप्चर हुईं. एक्ट्रेस एकदम कूल और कम्फी लुक में दिखाई दी.
7
वामिका ने अपने साथ एक तकिया भी लिया हआ था. जिसे वो फ्लाइट में यूज करती हैं. बता दें कि वो हाल ही में राजकुमार राव संग फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आई.