किसी ने कार तो किसी ने करोड़ों का घर, जब सेलेब्स ने पार्टनर्स को दिए कीमती तोहफे
अक्षय कुमार: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी अपनी ट्विंकल पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ट्विंकल के 34 वें जन्मदिन पर अक्षय ने उन्हें एक लग्जरी कार तोहफे में दी थी.
बॉलीवुड स्टार्स प्यार-मोहब्बत में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. वह अपने पार्टनर को खुश करने के लिए भी कई चीज़ें करते हैं जिनमें से एक है महंगे तोहफे देना. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में जिन्हें पार्टनर ने महंगे तोहफे दिए.
काजोल: अजय देवगन भी अपनी पत्नी काजोल को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अजय ने अपनी बेटी न्यासा के जन्म के समय काजोल को एक कीमती हाई टेक कार तोहफे में दी थी.
शिल्पा शेट्टी: शिल्पा को पति राज कुंद्रा ने एंगेजमेंट के दिन 20 कैरट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी.इसके बाद इंग्लैंड में लेविश मेंशन और डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी शिल्पा को तोहफे में दिया था. इसके बाद राज ने दुबई के बुर्ज खलीफा में शिल्पा के लिए एक फ्लैट बुक किया था.
विद्या बालन: पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विद्या के लिए मुंबई के जुहू इलाके में एक फ्लैट बुक किया था जिसकी बालकनी से अरब सागर दिखता है.
मान्यता दत्त: संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता को भी एक्टर महंगे तोहफे देकर खुश करते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ने मान्यता को करोड़ों की कार तोहफे में दी थी जो कि मान्यता की फेवरेट कारों में से एक है.