Carbon Copy: बाॅलीवुड के ये सेलेब्स भाई-बहन लगते हैं एक-दूसरे की काॅर्बन काॅपी
बाॅलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स भाई बहन हैं, जो एक दूसरे के हमशक्ल लगते हैं पर यह जुड़वा नहीं हैं. आइए जानें इनमें सबसे पहला नाम आता है. एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटियां राइमा और रिया सेन एक दूसरे की काॅर्बन काॅपी लगती हैं. उनमें अंतर कर पाना काफी कठीन है. हालांकि दोनों को बाॅलीवुड में उतनी सफलता नहीं मिल पाई.
भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर हमेशा साथ में सोशल अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दोनों को साथ में देख उनके फैंस एक बार तो जरूर धोखा खा जाते हैं. वैसे समीक्षा पेशे से वकील हैं.
अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना एक दूसरे के भाई है पर देखने में बिल्कुल जुड़वा लगते हैं. पर ऐसा है नहीं.दोनों भाईयों की शक्ल एक दूसरे से काफी मिलती है बस. दोनों ने ही बाॅलीवुड में अपने बलबुते पर मौकाम बनाया है.
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी को अचानक से एक साथ देखा जाए तो उनके लुक से आप भी धोखा खा जाएंगे. दोनों देखने में बिल्कुल ही हमशक्ल नजर आती हैं. दोनों के फीचर्स और हेयरस्टाइल तक एक जैसे नजर आते हैं. हालांकि दोनों ने बाॅलीवुड में अपने बलबुते पर अपना मौकाम बनाया है.
अनिल कपूर और संजय कपूर की उम्र में काफी फर्क है पर दोनों को देखने से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता. कुछ समय पहले जब दोनों की उम्र कम थी तो दोनों एक जैसे ही लगते थे.
बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका का लुक बिल्कूल ऐसा है जैसे हर कोई उन्हें पहली बार में अमृता ही समझ लें. इन्हें एक बार तो सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करनी पड़ी थी कि वे जुड़वां नहीं हैं.