Cannes 2022: दूसरे दिन भी कान्स में मची बॉलीवुड की धूम, Aishwarya Rai से लेकर Hina Khan ने गिराई रेड कार्पेट पर बिजलियां
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बॉलीवुड ओट टीवी जगत की हसीनाएं रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का परचम लहराती नज़र आई हैं. तमन्ना भाटिया ने दूसरे दिन ब्लैक थाई स्लिट गाउन पहन सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ लीं.
तो वहीं बात करें ऐश्वर्या के लुक की तो मिसेज बच्चन ने रेड कारपेट पर ब्लैक रफल, फ्लावर गाउन पहन शिरकत की.
टीवी एक्ट्रेस हेल्ली शाह ने भी अपनी कातिल अदाओं से और ग्रे कलर का गाउन पहने खूबसूरत पोसेस में धमाकेदार डेब्यू किया.
पूजा हेगड़े ने फ्लफी फैदर गाउन पहने ऑफ व्हाइट रंग को अपना गो टू लुक बना डाला.
हिना खान ने फिर एक बार अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए रेड ऑफ शोल्डर गाउन पहने बड़ी सी बड़ी एक्ट्रेस को अपना कायल बना डाला है .
बॉलीवुड ब्यूटी की खूबसूरती विदेशी सरजमीं पर खिल उठी है.
ग्लैमर लुक के साथ साथ ये एक्ट्रेसेस अपनी सादगी से भी लोगों की तारीफें बटोर रही हैं.