कान्स की सड़कों पर खुशी कपूर ने फ्लॉन्ट किया अपना समर कलेक्शन, आउटफिट से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
समर वेकेशन के लिए हर कोई कंफर्टेबल और कूल आउटफिट पहनना चाहता है. तो अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो आप खुशी कपूर के इस फ्लोर-लेंथ फ्लोरल-प्रिंटेड ड्रेस लुक को कॉपी कर सकती हैं.
ख़ुशी इस ब्लैक कैप्री पैंट और जैकेट कॉम्बो के साथ व्हाइट टॉप में काफी स्टाइलिश दिख रही हैं. ये आउटफिट भी समर के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा.
खुशी की ये ऑफ शोल्डर रोमांटिक रफ़ल्ड ड्रेस भी काफी शानदार है. इस लुक को आप भी कॉपी कर सबकी अटेंशन पा सकती हैं.
क्या समर वॉर्डरोब शॉर्ट्स के बिना कंप्लीट हो सकता है? नहीं ना तो ख़ुशी ने इस शॉर्ट्स लुक को जरूर ट्राय करें. नादानियां एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ स्काई ब्लू शॉर्ट पेयर किए हैं जो समर कलेक्शन के लिए परफेक्ट हैं.
ख़ुशी कपूर इस ऑफ-शोल्डर नेचर इंस्पायर्ड आउटफिट में बला की हसीन लग रही हैं. अगर आपको भी समर में किसी पार्टी में जाना है तो आप खुशी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
समर पार्टी के लिए ग्लैम लुक चाहिए तो आप ख़ुशी के इस इस फिगर-हगिंग ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
गर्मियों में व्हाइट कलर के आउटफिट काफी कूल रहते हैं. अपने बेस्ट फ्रेंड ओरी के साथ कान्स की सड़कों पर घूमते हुए खुशी इस सिंपल व्हाइट मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आप भी अपने बेस्टी संग घूमने जा रही है तो इस आउटफिट को ट्राय कर सकती हैं.