Cannes 2025: स्टोन से जड़ा ऑफ शोल्डर गाउन पहन आलिया भट्ट ने कान्स में ढाया कहर, एक्ट्रेस के ब्लू जेमस्टोन वाले हेडपीस ने खींचा ध्यान
आलिया भट्ट ने कान्स में अपने पहले लुक से काफी इम्प्रेस किया था और फ्रेंच रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे लुक से भी निराश नहीं किया.
आलिया ने अपने दूसरे लुक के लिए ब्लू कलर का जेम स्टडेड अरमानी प्रीवी गाउन पहना था. उनके इस लुक को रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया था.
आलिया भट्ट के इस गाउन के ऊपरी हिस्से में ब्लू कलर के जेमस्टोन लगाए गए थे जो उनके गाउन को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे थे
आलिया भट्ट ने एक्सेसरीज में सिर्फ ब्लूस्टोन इयर रिंग्स और डायमंड रिंग पहनी थी. वहीं उनका गाउन से मैचिंग हेडपीस सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा था.
नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस लोरियल पेरिस के एंबेसडर के रूप में फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. ब्यूटी ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फेमस एंबेसडर की तस्वीरें शेयर कीं.
आलिया भट्ट ने इस दौरान जमकर तस्वीरें क्लिक कराई और एक से बढ़कर एक पोज में इठालाती हुई भी नजर आईं.
आलिया भट्ट की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर आग लगा रही हैं.
फैंस एक्ट्रेस के इस नो मेकअप लुक पर दिल हार रहे हैं.