Aaradhya Bachchan Pics: कान्स में आराध्या बच्चन का हर लुक है खास, स्टाइल में मम्मी ऐश्वर्या को पीछे छोड़ देती है बेटी, देखें तस्वीरें
कान्स 2017 में ऐश्वर्या ने प्रिंसेस थीम वाले गाउन में कान्स पर अपनी अदाएं दिखाई थीं.उन्होंने माइकल सिन्को का पाउडर ब्लू ब्रोकेड बॉलगाउन पहना था और वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. हालांकि एक्ट्रेस की नन्ही परी ने इस दौरान फ्लेयर वाला पिंक कलर का फ्रॉक पहन सारी लाइमलाइट चुरा ली थी.
कान्स 2017 में ऐश्वर्या रेड कलर के गाउन में भी छाई रही थीं. इस दौरान उनकी 5 साल की बिटिया रानी आराध्या पिंक कलर के फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही थी. हर कोई आराध्या की क्यूटनेट पर फिदा दिख रहा था.
साल 2018 में ऐश्वर्या ने बटरफ्लाई ड्रेस में कान्स में अपना जलवा दिखाया था. एक्ट्रेस बॉडीकॉन गाउन के साथ रेड कलर की लिप्सिटक में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. हालांकि इस दौरान आराध्या मां से ज्यादा लाइमलाइट बटोर ले गई. आराध्या ने इस दौरान रेड कलर का फ्रॉक पहना था और स्टारकिड बिल्कुल प्रिंसेस लग रही थीं.
कान्स 2018 से ही ऐश्वर्या का ऑफ शोल्डर गाउन में लुक भी काफी वायरल हुआ था. वहीं एक्ट्रेस की बेटी ने इस दौरान अपनी मां से ट्विनिंग करते हुए सिल्वर आउटफिट पहना था. आराध्या ने इस दौरान नी लेंझ व्हाइट ड्रेस पहनी थी जिस पर फ्लोरल एंब्राइडरी की गई थी. आराध्या काफी क्यूट लग रही थीं.
कान्स 2019 में भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी प्रिंसेस आराध्या के साथ पहुंची थीं. इस दौरान मां बेटी ने मैचिंग कलर के आउटफिट पहने थे. ऐश्वर्या ने जहां गोल्डन मैटेलिक फिश कट गाउन में अपना जलवा बिखेरा था तो वहीं आराध्या ने येलो कलर का फ्रॉक पहना हुआ था जिस पर शोल्डर के पोर्शन पर बड़ा सा गुलाब का फ्लॉवर अट्रैच किया गया था. इस दौरान भी सभी की नजरें ऐश्वर्या से ज्यादा आराध्या पर टिकी हुई थीं.
साल 2022 के कान्स में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग स्पॉट की गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के बॉडी-हगिंग सेक्विन गाउन के साथ पिंक साटन केप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ब्लैक फ्रेम वाले चश्मे के साथ ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे. इन सबके बीच एक्ट्रेस की बेटी आराध्या, हमेशा की तरह, शाइनी रेड कलर की ड्रेस पर मैचिंग हेयरबैंड के साथ प्यारी लग रही थीं.
इस दौरान भी आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या पर भारी पड़ती नजर आई थीं. इनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थी.