Aishwarya Rai Expensive Things: इन एक्सपेंसिव चीजों की मालकिन हैं हुस्न की मल्लिका ऐश्वर्या राय, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश
ऐश्वर्या राय इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है. एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं. इसके अलावा उनकी एक फिल्म की फीस 9 करोड़ रुपए है.
ऐश्वर्या राय की लग्जरी गाड़ियां – ऐश्वर्या राय को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास एक बेंटली सीजीटी है जिसकी कीमत 3 करोड़ 65 लाख रुपए है. इसके अलावा ऐश के पास 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज एस500 भी है.
ज्वेलरी और साडियां - ऐश्वर्या राय बच्चन के पास कई सारी महंगी ज्वेलरी और साड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. ऐश ने अपनी शादी में 75 लाख की साड़ी पहनी थी. इसके अलावा उनके पास एक 50 लाख की रिंग भी है. जो 53 कैरेट सॉलिटेयर डायमंड से बनी है.
बांद्रा वाला अपार्टमेंट – वहीं बात करें ऐश्वर्या के आशियाने की तो उनके पास मुंबई में बांद्रा इलाके एक 5 बेडरूम का घर है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए की है.
दुबई वाला आलीशान विला - मुंबई के अलावा ऐश्वर्या के पास दुबई में भी एक 16 करोड़ रुपये की कीमत वाला लग्जरी विला है. एक्ट्रेस का ये विला दुबई के सेंचुरी फॉल में स्थित है.