Cannes 2022: रेड कारपेट पर राज करने वाली ऐश्वर्या का जलवा आया सबके सामने, अपने लुक से किया लोगों को कायल
धमाकेदार आगाज के साथ बाॅलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर उतर चुकी हैं.
ब्लैक रफल, फ्लावर गाउन के साथ ऐश्वर्या का न्यूड मेकअप एकदम ऑनप्वॉइंट नजर आता है.
देसी गर्ल ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कान्स लुक में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कारपेट पर ब्लैक रफल फ्लावर का गाउन पहनना चुना. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया.
ऐश्वर्या के गाउन में फ्रंट से उन पर प्लंज नेकलाइन नजर आई. सीधे हाथ पर ढेर सारे रंग.बिरंगे फूल लगे नजर आए. वहीं, गाउन की लेफ्ट साइड में एक पूरी कली में फूल लगे दिखाई दिए.
वहीं अपनी हेयरस्टाइल को उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट करके पीछे की ओर बांधा था और बैक से ओपन रखा. वहीं, फिंगर रिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया.
पैपराजी को ऐश्वर्या राय बच्चन ने काफी पोज दिए. रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का मुस्कुराते हुए का लुक फैन्स के बीच काफी चर्चा में आया. फैन्स को भी ऐश्वर्या का यह लुक काफी पसंद आया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.