Royal Highness: प्रिंस विलियम और केट मिडलटन James Bond सीरीज की आखिरी फिल्म No Time To Die के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचे, शाही रूतबे के हो रहे हैं खूब चर्चे
No Time to Die World Premier: जेम्स बॉन्ड (James Bond) सीरीज की आखिरी फिल्म No Time To Die के वर्ल्ड प्रीमियर वेस्ट लंदन के एल्बर्ट हॉल में रखा गया. इस इवेंट में ब्रिटेन रॉयल फैमिली के चार सदस्यों में शिरकत की. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस इवेंट की शादी तस्वीरें...
इस तस्वीर में आप लेफ्ट से राइट No Time To Die के वर्ल्ड प्रीमियर में ब्रिटेन रॉयल फैमिली से डचेज औक कैंब्रिज केट मिडिलटन, ड्यूक और कैंब्रिज प्रिंस विलियम, डचेज और कॉर्नवाल कैमिला और प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स को देख सकते हैं.
दुनिया भर में इस वर्ल्ड प्रीमियर की तस्वीरें छाई हुई हैं और हर तरफ केट मिडिलटन और प्रिंस विलियम के चर्चे हो रहे हैं.
केट मिलिलटन इस दौरान बेहद खास गोल्डन गाउन में नजर आई. रेट कार्पेट पर किसी की भी नजरे केट से हटने के नाम नहीं ले रही थीं.
केट मिडलटन ने गोल्ड ग्लिट्रि लॉन्ग गाउन पहना था जिसके साथ केप भी अटैच्ड था. केट काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
वहीं प्रिंस ब्लैक सूट में क्लासी लुक में नजर आ रहे थे. प्रिंस चार्ल्स भी ब्लैक सूट पहने हुए थे और कैमिला ने लाइट ब्लू स्पार्कलिंग गाउन पहना था.
इस तस्वीर में आप केट मिटिलटन को कैमिला के साथ देख सकते हैं. बता दें कि डायना के निधन के बाद प्रिंस चार्ल्स ने अपनी बचपन की दोस्च कैमिला से साल 2005 में शादी कर ली थी.