Brahmastra Screening: रिलीज से पहले मुंबई में हुई 'ब्रह्मास्त्र' की स्क्रीनिंग, आलिया-रणबीर के साथ कई और सेलेब आए नजर
बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'ब्रह्मास्त्र' आज रिलीज हो रही है और इसकी रिलीज से पहले, फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया.
विशेष स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी और आलिया की बहन शाहीन भट्ट, उनके पिता और फिल्म निर्माता महेश भट्ट नजर आए.
इनके अलावा स्क्रिनिंग में शामिल होने वाले अन्य लोगों में शनाया कपूर, रणदीप हुड्डा और अन्य शामिल थे.
इवेंट के लिए, आलिया ने ऑरेंज बॉडीकॉन थाई-हाई स्लिट ड्रेस का विकल्प चुना, जबकि रणबीर एक मैचिंग कोट के साथ ऑल-ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.
शनाया कपूर को भी स्क्रीनिंग पर डेनिम जैकेट के साथ एक सफेद पैंट और टीशर्ट में देखाई दीं.
स्क्रीनिंग के बाद फैंस अपना फैसला देने के लिए सोशल मीडिया पर दौड़ पड़े. उन्होंने यहां तक कहा कि अयान मुखर्जी की फिल्म ने 'भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक क्षण' बनाए हैं.
स्क्रीनिंग में आलिया के पिता और अनुभवी फिल्म निर्माता महेश भट्ट और बहन शाहीन भट्ट भी शामिल हुए.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं.